ईरफ़ोन बना मासूमो की मोत का कारण


कुशीनगर (26 अप्रैल):-  यूपी के कुशीनगर में सुबह एक हादसे से सभी देशवाशियो की आंखें नम हो गई इस घटना को सुनकर एक स्कूली वैन रेलवे क्रूसिंग पर ट्रेन से टकरा गई जिससे  तेरह मासूम बच्चों मौत का शिकार हो गये और ड्राईवर सहित चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए है  और उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती किया गया है  जब इस घटना के बारे में छान बीन हुई तो पता चला कि ड्राईवर के कान में ईरफ़ोन लगा हुआ था जिस पर  वह किसी से बात कर रहा था और उसका ध्यान ट्रेन की ओर नही गया पुलिस के मोताबिक यह इस घटना का कारण बताया जा रहा है और कहा तो यह भी जा रहा  है  कि वो ड्राईवर नाबालिक था  जिस रेलवे क्रॉस पर यह घटना हूई थी वंहा पर फाटक की भी सुभिधा नही थी और वैन में भी 25 बच्चे सवार थे जो कि छमता से अधिक थे 

उन  मासूम बच्चो के दिल से यह आवाज़ आ रही थी  कि माँ काश आज में स्कूल नही जाता तो सायद मैं फिर से तुम्हे देख पाता  मेरे जाने से आपना होंसला मत खोना मैं तुमसे दूर हो गया हूँ यह सोचकर मत रोना मैं तेरी  खावों , नींदों , उमींदों  में रह जाऊँगा माँ अब मैं लोट कर कभी वापस नही आऊँगा | 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

अब और महंगा होगा बैंक का कर्ज

Top 7 colleges for engineering in Bengalurn

यूपी में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन