अब स्कूलों में भी होगी ऐप से पढाई
अब बच्चे स्कूल में पढाई के साथ साथ एंटरटेनमेंट भी कर सकेंगे और बच्चे बुक्स भी एक ऐप के माध्यम से ही पढेंगे प्रतेक बुक के लिए जारी होगा एक खास प्रकार का क्यू आर कोड इस ऐप का प्रयोग स्कूल टाइमिंग के लिए भी किया जायगा और इस ऐप की जानकारी खुद अध्यापक और अध्यापिकाएं बच्चों के माता पिता को देंगे इस ऐप को विभाग द्वारा तैयार किया जा रहा है समंधित विभाग के द्वारा क्लास एक से लेकर आठ तक की पुस्तक छपवाने का काम ख़तम हो चूका है लेकिन अब साल 2018 - 19 में किताबों को ऑनलाइन करने के तैयारियां हो रही है इसके लिए जो ऐप तैयार किया जा रहा है वो भी जल्द से जल्द काम करना शुरू कर देगा शिछक और विद्यार्थी इसके इस्तिमाल से स्टडी मटेरियल को प्राप्त कर सकेंगे इस ऐप से स्टडी मटेरियल ऑडियो या विडियो किसी भी तरह से डाउनलोड किया जा सकेगा इस में उन्हें कार्टून, फॉर्मेट, आदि भी उपलब्ध होंगे जिससे छात्र पढाई के साथ एंटरटेन भी होंगे और यह ऐप जल्द से जल्द विद्यालय में जारी करने वाला राज्य सबसे पहले पुरे भारत में उत्तर परदेश होगा
Comments
Post a Comment