सरकार को हुआ जीएसटी से फायदा
सरकार के लिय राजस्व के मोर्चे
पर अच्छी खबर है चालू वित्त वर्ष 2018-19 का पहला महीना यानी अप्रैल जीएसटी का राजस्व संग्रह एक लाख
करोड़ रुपए से अधिक रहा है वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि यह उपलब्धी नील का
पत्थर है उन्होंने यह भी कहा कि यह आर्थिक गतिविधियों में वृधि का सबूत है वित्त
मंत्रालय के अनुसार 2018 में जीएसटी संग्रह 1,03,458 बताया जा रहा है और अप्रैल
में जीएसटी का संग्रह 18,652 करोड़ रुपए जो कि इस
साल में सबसे अधिक इस महीने में हुई है और मार्च में जीएसटी संग्रह 89,264 करोड़ रूपए था एक
जुलाई 2017 में पुरे देश में जीएसटी लागू हुई थी वित्त वर्ष 2017-18 में जीएसटी से
सरकारी खजाने में 7.41 लाख करोड़ रुपए राजस्व आया सरकार का कहना है कि जीएसटी
संग्रह सुधार बेहतर अनुपालन और अथविबस्था में वर्धि होना है जीएसटी लागू होने से देश
में टैक्स कि चोरियां कम हो रही है|
Comments
Post a Comment