तूफान से हुआ बिजली विभाग को लाखो का नुकसान



आगरा: 03 अप्रैल आये तूफान ने करोड़ों का नुकसान करा दिया है  तूफान ने 15 जिलों की बिजली व्यवस्था को हिला दिया है। जिससे कि हजारों गांवों के लोग अंधेरे में जी रहे हैं| शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी बिजली पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। विभाग के अनुसार आगरा में सात करोड़ का नुकसान हुआ है। तूफान के बाद सबसे अधिक नुकसान आगरा में हुआ है। जिससे हजारों की संख्या में खंभे, तार, और ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।इससे लोगो को मुशकिलों का सामना करना पड़ रहा है इन विवशताओं को सही होने में लगभग 1 महीने का समय लग जाएगा|

Comments

Popular posts from this blog

अब और महंगा होगा बैंक का कर्ज

Top 7 colleges for engineering in Bengalurn

यूपी में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन