झपकी के बाद में चीख-पुकार , फुल रफ्तार

घटना कीरतपुर के पास की है। बुधवार को एक स्लीपर बस दुर्घटना का शिकार हो गई। ये बस रोज जयपुर से फरुर्खाबाद और फिर फरुर्खाबाद से जयपुर जाया करती थी। इस बस में सिर्फ 54 यात्री बैठने का परमिट था लेकिन  फिर भी उस बस में 90 यात्री सफर कर रहे थे। इसमें 25 से 30 सवारियां बस की छत पर बैठी थी। जयपुर से चलते हुए बस आगरा पहुंची और फिर ये बस मैनपुरी पहुंची। लकिन इन शहरो में भी किसी ने इस बस की न तो चेकिंग की और न ही इसे रोका। बस की 120 की रफ्तार से चल रही थी। बस  चलाते-चलाते ड्राईवर कि आँख झपक गई। जैसे ही ड्राईवर की आँख खुली तो बस बेकाबू हो गई और फिर 17 जिंदीकियों को मौत का शिकार होना  पड़ा। सड़क पर बिखरे पड़े  शवों को देख दिल में उठा दर्द और नही रुके आंसू। दुर्घटना में एक तरफ तो 17 लोग मौत का शिकार हो गये तो दुसरी तरफ और यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें मैनपुरी के जिला अस्पताल की इमरजेंसी में एडमिट कराया गया। मृतको के शव ऐसे  पड़े थे  कि किसी का हाथ कटकर अलग हो गया था , तो किसी का तो पैर ही गायब था।

Comments

Popular posts from this blog

अब और महंगा होगा बैंक का कर्ज

Top 7 colleges for engineering in Bengalurn

यूपी में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन