अब और महंगा होगा बैंक का कर्ज

देश की अर्थव्यवस्था के सामने चुनावी साल में ब्याज दरें का खतरा मंडराने लगा है। क्रूड की तेज़ी से महंगाई का खतरा देख आरबीआइ ने 0.25 फीसद बढ़ाई और यह जताया कि वह समय रहते महंगाई बढ़ने के खतरे पर अंकुश लगाने की नीति अख्तियार कर रहे है। पर इसका खामियाजा उन लोगों को भुगतना पड़ेगा जो होम लोन, ऑटो लोन या फिर बैंकिंग कर्ज लेने की सोच रहे है। क्योंकि रेपो रेट के बढ़ने के बाद इन कर्ज़ों का बदन भी निशिचित है और कुछ बैंको ने तो पहले से ही अपने क़र्ज़ को मंहगा करने का कदम उठा लिया है। क्योंकि उन्हें इस बारे में पहले से ही पता था। रेपो रेट की दर 6.25 फीसद बड़ गई है ,तो रिवर्स रेपो रेट को 6 फीसद को तय किया है और बैंको के क़र्ज़ में 0.25 फीसद बढ़ोतरी हुए है।


Comments

Popular posts from this blog

Top 7 colleges for engineering in Bengalurn

यूपी में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन