Posts

यूपी में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन

Image
यूपी में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर राजकीय शोक घोषित किया गया है। जिसके कारण सरकारी ऑफिस और सभी संस्थान बंद रहेंगे। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी का बृहस्पतिवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में शाम पांच बजकर पांच मिनट पर निधन हो गया। जिसके बाद से पूरा देश शोक की लहर में डूब गया। सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष के नेताओं ने उनके स्वर्गवास पर दुख जाहिर किया। अटल जी अपने विशाल व्यक्तित्व के कारण विरोधियों में भी खासे लोकप्रिय थे। उनके निधन की खबर आने के पहले तक प्रदेश भर में उनके चाहने वालों ने उनकी सलामती की दुआ मांगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मैं नि:शब्द हूं। शून्य में हूं। उनके जाने से मन में भावनाओं का ज्वार उठ रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें श्रद्घांजलि देने के साथ ही उनके देश के लिए किए गए उनके योगदान को याद किया।

Actor playing Dr Hansraj Hathi in 'Taarak Mehta' dead

Image
Television actor Kavi Kumar Azad, known for portraying the beloved character of Dr Hansraj Hathi on 'Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah,' passed away today after a heart attack.  Azad was unwell and had been admitted to Wockhardt Hospital at Mira Road. Last night, he slipped into a coma.  Apart from this iconic show, the actor had also appeared in films like 'Mela' and 'Funtoosh.' Show cast mourns the loss of an integral member In a statement, the show's producer, Asit Kumar Modi, said, "(Azad) was an amazing actor and a very positive person. He truly loved the show and always came for the shoot even if he wasn't feeling well."  "He called today that he isn't well and won't be able to come. Later we got the news that he passed away. We are all too numb."

Yoga day, Swear to live a long life on a long day

Image
The international day of yoga is also known as yoga day. It is celebrated annually on 21 June. This year is the fourth year of yoga day. The General Assembly announced on 11 December 2014, that the international yoga day will be celebrated annually on 21 June because the special reason for celebrating yoga day on 21 June was that it was the longest day of the northern hemisphere. Yoga is very useful for human being. yoga is also useful for physical and mentally development of human. Yoga is a medicine that destroys many diseases of human and keeps them healthy for a long time. Yoga is also helpful for children this makes the brain of children grow faster. Today on yoga day we swear that we will do yoga every day and keep our body healthy .

झपकी के बाद में चीख-पुकार , फुल रफ्तार

Image
घटना कीरतपुर के पास की है। बुधवार को एक स्लीपर बस दुर्घटना का शिकार हो गई। ये बस रोज जयपुर से फरुर्खाबाद और फिर फरुर्खाबाद से जयपुर जाया करती थी। इस बस में सिर्फ 54 यात्री बैठने का परमिट था लेकिन  फिर भी उस बस में 90 यात्री सफर कर रहे थे। इसमें 25 से 30 सवारियां बस की छत पर बैठी थी। जयपुर से चलते हुए बस आगरा पहुंची और फिर ये बस मैनपुरी पहुंची। लकिन इन शहरो में भी किसी ने इस बस की न तो चेकिंग की और न ही इसे रोका। बस की 120 की रफ्तार से चल रही थी। बस  चलाते-चलाते ड्राईवर कि आँख झपक गई। जैसे ही ड्राईवर की आँख खुली तो बस बेकाबू हो गई और फिर 17 जिंदीकियों को मौत का शिकार होना  पड़ा। सड़क पर बिखरे पड़े  शवों को देख दिल में उठा दर्द और नही रुके आंसू। दुर्घटना में एक तरफ तो 17 लोग मौत का शिकार हो गये तो दुसरी तरफ और यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें मैनपुरी के जिला अस्पताल की इमरजेंसी में एडमिट कराया गया। मृतको के शव ऐसे  पड़े थे  कि किसी का हाथ कटकर अलग हो गया था , तो किसी का तो पैर ही गायब था।

भारत और चीन बनाएंगे नया तंत्र

Image
बदलते रिश्तों के साथ और अब इन रिश्तों में गति लाने के लिए भारत और चीन के लोगों ने लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने के लिए एक नया तंत्र गठित करने का फैसला लिया है।  भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के रास्ट्रीपति चिनफिंग के बीच बात होने के बाद आयोजित संवाददाता सम्मलेन में विदेश सचिव विजय गोखले ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि इस तंत्र का नेतृत्व दोनों देशों में उनक-उनके विदेशी मंत्री करेंगे। लोगों के बीच संपर्क  बढ़ाने के लिए फिल्म, संस्कृति, योग आदि जैसे माध्यमो पर ज्यादा जोर दिया जायगा। और सुनने में तो यह भी आया है कि इस तंत्र की पहली बैठक इसी साल के भीतर होगी। और इस संदर्भ में हुए बातचीत के दौरान राष्ट्रपति चिंगफिंग ने चीन में भारतीय फिल्मो के प्रति बढ़ती लोकप्रियता का भी जिक्र किया। उन्होंने भारतीय फ़िल्म दंगल, बाहुबली और हिंदी मीडियम का खासतौर पर उललेख किया।

चांदी के दामों ने फिर से छुआ आसमान

Image
सोने का भाव 31,870 रूपए प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गया है। तो वंही दुसरे ओर 250 रूपए की छलांग के साथ चांदी भी 41,000 रुपय प्रति किलोग्राम हो गई है।  लकिन सोने के भाव मे 10 रूपए ही सही पर दुसरे दिन सुधार देखने को मिला है। लकिन अभी चांदी के दामों ने तो आसमान छु लिया है।और बढ़ते हुए चांदी के दामों का कारण  कारोबारियों ने बताया है। उनका  कहना है कि अमेरिका और उसके सहयोगी देशों के बीच ट्रेड वार पर अनिसिचित्ताओं की मार डॉलर के भाव को झेलनी पड़ रही है। डॉलर के टूटने से विदेशी बाज़ारों में सोने के भाव में बडोत्तरी दिखी है।

अब और महंगा होगा बैंक का कर्ज

Image
देश की अर्थव्यवस्था के सामने चुनावी साल में ब्याज दरें का खतरा मंडराने लगा है। क्रूड की तेज़ी से महंगाई का खतरा देख आरबीआइ ने 0.25 फीसद बढ़ाई और यह जताया कि वह समय रहते महंगाई बढ़ने के खतरे पर अंकुश लगाने की नीति अख्तियार कर रहे है। पर इसका खामियाजा उन लोगों को भुगतना पड़ेगा जो होम लोन, ऑटो लोन या फिर बैंकिंग कर्ज लेने की सोच रहे है। क्योंकि रेपो रेट के बढ़ने के बाद इन कर्ज़ों का बदन भी निशिचित है और कुछ बैंको ने तो पहले से ही अपने क़र्ज़ को मंहगा करने का कदम उठा लिया है। क्योंकि उन्हें इस बारे में पहले से ही पता था। रेपो रेट की दर 6.25 फीसद बड़ गई है ,तो रिवर्स रेपो रेट को 6 फीसद को तय किया है और बैंको के क़र्ज़ में 0.25 फीसद बढ़ोतरी हुए है।