Posts

Showing posts from April, 2018

Blast at Nepal hydropower project days before Modi visit

Image
KATHMANDU:    A bomb exploded today at the office of the Arun III hydroelectric power point in Nepal, which is set to be inaugurated by Indian PM Narendra Modi on May 11. The project is slated to come into operation by 2020.   A compound wall was damaged, but there were no injuries. Nobody  has claimed to responsibility of the blast.

ईरफ़ोन बना मासूमो की मोत का कारण

Image
कुशीनगर (26 अप्रैल):-    यूपी के कुशीनगर में सुबह एक हादसे से सभी देशवाशियो की आंखें नम हो गई इस घटना को सुनकर एक स्कूली वैन रेलवे क्रूसिंग पर ट्रेन से टकरा गई जिससे  तेरह मासूम बच्चों मौत का शिकार हो गये और ड्राईवर सहित चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए है  और उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती किया गया है  जब इस घटना के बारे में छान बीन हुई तो पता चला कि ड्राईवर के कान में ईरफ़ोन लगा हुआ था जिस पर  वह किसी से बात कर रहा था और उसका ध्यान ट्रेन की ओर नही गया पुलिस के मोताबिक यह इस घटना का कारण बताया जा रहा है और कहा तो यह भी जा रहा  है  कि वो ड्राईवर नाबालिक था  जिस रेलवे क्रॉस पर यह घटना हूई थी वंहा पर फाटक की भी सुभिधा नही थी और वैन में भी 25 बच्चे सवार थे जो कि छमता से अधिक थे  उन  मासूम बच्चो के दिल से यह आवाज़ आ रही थी  कि माँ काश आज में स्कूल नही जाता तो सायद मैं फिर से तुम्हे देख पाता  मेरे जाने से आपना होंसला मत खोना मैं तुमसे दूर हो गया हूँ यह सोचकर मत रोना मैं तेरी  खावों , नींदों , उमींदों  में रह जाऊँगा माँ अब मैं लोट कर कभी वापस नही आऊँगा | 

बिजली चोरी करने वालों के स्मार्ट मीटर खोलेंगे राज़

Image
मीटर हुए स्मार्ट खुलेंगे चोरी के राज़  दक्षिणांचल की स्मार्ट मीटर लगाने की योजना है कि बिजली चोरी करने वालो को रूका जा सके|  इन स्मार्ट मीटर का कनेक्शन सीधा कंट्रोल रूम से होगा कंट्रोलरूम में बैठे बैठे ही बिजली चोरी करने वालों पर नज़र रखी जाएगी और अब मीटर की रीडिंग भी कॉन्टोल रूम में ऑनलाइन तरीके से चेकिंग हो जाया करेगी| इसकी रीडिंग उपभोकताओं को उनके फ़ोन पर मेसज कर दी जायेगी और उपभोक्ता अपने बिल को क्रॉस चेक कर लिया करेंगे जिससे की बिल को लेकर कोई भी समस्या होगी तो बिजली बिभाग के अधिकारिओं से संपर्क करके जल्दी से जल्दी उनकी समस्या का समाधान होगा|

एटीएम हुए बंद लोग हुए परेशान

Image
एटीएम हुए बंद लोग हुए परेशान नोट बंदी के समय जैसी किल्लत हो गई है एटीएम के बहार लोगो की भीड़ लग गई है  शहर भर के एटीएम हुए थप कैश न मिलने की बजहा से लोग हुए परेशान जिस की मुख्य वजह पुरानी करेंसी निकल चुकी है और नई करेंसी का सर्कुलेशन नही हो पाया है जो कैश बैंक में आ रहा है वो बैंक पमेंट में जा रहा है इस समस्या के बारे में आरबीआई को बता दिया गया है इस समस्या का समाधान दो से तीन दिन में हो जायगा और पहले की तरह एटीएम काम करना शुरू हो जायगा इससे लोगो की कैश की समस्या ख़तम हो जायगी |