Posts

Showing posts from June, 2018

Yoga day, Swear to live a long life on a long day

Image
The international day of yoga is also known as yoga day. It is celebrated annually on 21 June. This year is the fourth year of yoga day. The General Assembly announced on 11 December 2014, that the international yoga day will be celebrated annually on 21 June because the special reason for celebrating yoga day on 21 June was that it was the longest day of the northern hemisphere. Yoga is very useful for human being. yoga is also useful for physical and mentally development of human. Yoga is a medicine that destroys many diseases of human and keeps them healthy for a long time. Yoga is also helpful for children this makes the brain of children grow faster. Today on yoga day we swear that we will do yoga every day and keep our body healthy .

झपकी के बाद में चीख-पुकार , फुल रफ्तार

Image
घटना कीरतपुर के पास की है। बुधवार को एक स्लीपर बस दुर्घटना का शिकार हो गई। ये बस रोज जयपुर से फरुर्खाबाद और फिर फरुर्खाबाद से जयपुर जाया करती थी। इस बस में सिर्फ 54 यात्री बैठने का परमिट था लेकिन  फिर भी उस बस में 90 यात्री सफर कर रहे थे। इसमें 25 से 30 सवारियां बस की छत पर बैठी थी। जयपुर से चलते हुए बस आगरा पहुंची और फिर ये बस मैनपुरी पहुंची। लकिन इन शहरो में भी किसी ने इस बस की न तो चेकिंग की और न ही इसे रोका। बस की 120 की रफ्तार से चल रही थी। बस  चलाते-चलाते ड्राईवर कि आँख झपक गई। जैसे ही ड्राईवर की आँख खुली तो बस बेकाबू हो गई और फिर 17 जिंदीकियों को मौत का शिकार होना  पड़ा। सड़क पर बिखरे पड़े  शवों को देख दिल में उठा दर्द और नही रुके आंसू। दुर्घटना में एक तरफ तो 17 लोग मौत का शिकार हो गये तो दुसरी तरफ और यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें मैनपुरी के जिला अस्पताल की इमरजेंसी में एडमिट कराया गया। मृतको के शव ऐसे  पड़े थे  कि किसी का हाथ कटकर अलग हो गया था , तो किसी का तो पैर ही गायब था।

भारत और चीन बनाएंगे नया तंत्र

Image
बदलते रिश्तों के साथ और अब इन रिश्तों में गति लाने के लिए भारत और चीन के लोगों ने लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने के लिए एक नया तंत्र गठित करने का फैसला लिया है।  भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के रास्ट्रीपति चिनफिंग के बीच बात होने के बाद आयोजित संवाददाता सम्मलेन में विदेश सचिव विजय गोखले ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि इस तंत्र का नेतृत्व दोनों देशों में उनक-उनके विदेशी मंत्री करेंगे। लोगों के बीच संपर्क  बढ़ाने के लिए फिल्म, संस्कृति, योग आदि जैसे माध्यमो पर ज्यादा जोर दिया जायगा। और सुनने में तो यह भी आया है कि इस तंत्र की पहली बैठक इसी साल के भीतर होगी। और इस संदर्भ में हुए बातचीत के दौरान राष्ट्रपति चिंगफिंग ने चीन में भारतीय फिल्मो के प्रति बढ़ती लोकप्रियता का भी जिक्र किया। उन्होंने भारतीय फ़िल्म दंगल, बाहुबली और हिंदी मीडियम का खासतौर पर उललेख किया।

चांदी के दामों ने फिर से छुआ आसमान

Image
सोने का भाव 31,870 रूपए प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गया है। तो वंही दुसरे ओर 250 रूपए की छलांग के साथ चांदी भी 41,000 रुपय प्रति किलोग्राम हो गई है।  लकिन सोने के भाव मे 10 रूपए ही सही पर दुसरे दिन सुधार देखने को मिला है। लकिन अभी चांदी के दामों ने तो आसमान छु लिया है।और बढ़ते हुए चांदी के दामों का कारण  कारोबारियों ने बताया है। उनका  कहना है कि अमेरिका और उसके सहयोगी देशों के बीच ट्रेड वार पर अनिसिचित्ताओं की मार डॉलर के भाव को झेलनी पड़ रही है। डॉलर के टूटने से विदेशी बाज़ारों में सोने के भाव में बडोत्तरी दिखी है।

अब और महंगा होगा बैंक का कर्ज

Image
देश की अर्थव्यवस्था के सामने चुनावी साल में ब्याज दरें का खतरा मंडराने लगा है। क्रूड की तेज़ी से महंगाई का खतरा देख आरबीआइ ने 0.25 फीसद बढ़ाई और यह जताया कि वह समय रहते महंगाई बढ़ने के खतरे पर अंकुश लगाने की नीति अख्तियार कर रहे है। पर इसका खामियाजा उन लोगों को भुगतना पड़ेगा जो होम लोन, ऑटो लोन या फिर बैंकिंग कर्ज लेने की सोच रहे है। क्योंकि रेपो रेट के बढ़ने के बाद इन कर्ज़ों का बदन भी निशिचित है और कुछ बैंको ने तो पहले से ही अपने क़र्ज़ को मंहगा करने का कदम उठा लिया है। क्योंकि उन्हें इस बारे में पहले से ही पता था। रेपो रेट की दर 6.25 फीसद बड़ गई है ,तो रिवर्स रेपो रेट को 6 फीसद को तय किया है और बैंको के क़र्ज़ में 0.25 फीसद बढ़ोतरी हुए है।

फिर दिया पाक ने धोखा और दो जवान सहीद

Image
कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान और भारत दोनों देशों की डीजीएमओ स्तरीनय बातचीत में 2003 के संघर्षविराम के समझोतों को पूरी तरह लागू करने में सहमति जताई। फिर भी पाकिस्तानी रेंजरों ने शनिवार की रात  अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हमला किया जिसमें दो भारतीय जवान सहीद हो गए और 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पाकिस्तानी रेंजरों ने अन्तर्राष्टीय सीमा से लगी चौकियों और आसपास के गाँवों में गोलाबारी की। बीएसएफ ने भी पाक की इस गोलाबारी का कड़ा जवाब दिया है। दहशत के मारे सथानीय निवासी अपना अपना घर बार छोड़कर सुरक्षित स्थानो पर हैं।

farmer's protest across 22 states Farmers' agitation enters second-day vegetable prices soar

Image
Retail prices of vegetables shot up in some cities and fresh supply of farm produce was hit as farmers' agitation across 22 states entered the second day. A Left-affiliated body said the stir would intensify from June 5. Agitating farmers stopped supply of vegetables, fruits, milk, and other items. The retail prices of vegetables rose by Rs. 10-20/kg today in some cities. Delhi:- The situation in Delhi may worsen if protest intensifies  Meanwhile, Delhi may face problems in supply of fresh vegetables, fruits, and other perishables next week in case the farmers' stir in neighboring states intensifies. Trucks of vegetables, fruits and other food items reached Delhi today but if the farmers resort to strict enforcement of cutting supply to the cities, the situation may deteriorate, said Adil Khan, Chairman of Azadpur Mandi. Dehi mandis' stocks can meet demand only for two days "The Mandis in Delhi have stocks of the vegetables and other items. T