Posts

Showing posts from May, 2018

Top 7 colleges for engineering in Bengalurn

Image
Bengaluru is one of the most popular destinations in India for engineering students as it is home to some of the best engineering institutes. Bengaluru is also home to a lot of IT companies in India, thereby providing employment opportunities upon graduating. So, here are Bengaluru's 7 top engineering colleges and everything you need to know about them. Undergraduate courses offered include five-year Integrated B.Tech + M.Tech in Computer Science and Engineering, and Integrated B.Tech + M.Tech in Electronics and Communication Engineering. IIIT Bangalore:- The International Institute of Information Technology, Bangalore BIT:-  About the popular Bangalore Institute of Technology (BIT) RV College:-  RV College of Engineering, one of the top-ranking institutes. BMS College:-  BMS College of Engineering, India's first private-sector technical education. UVCE Bengaluru:-  University Visvesvaraya College of Engineering, a top-rated institute. MSRIT:-  About Bengaluru

With 499/500 marks, 4 students share the top spot at CBSE Class 10th result 2018

Image
Central Board of Secondary Education declared the results for class 10 examination. Students can check the results at the official website of the CBSE at cbseresults.nic.in. The board has also announced the toppers for the year 2018. For the year 2018, the pass percentage of the class 10 result is 86.70 per cent. CBSE class 10 exam, we have not one, not two but a total of 4 toppers who share the top spot with 499 marks out of 500 making a sky-high percentage of 99.8.

बाबा रामदेव ने टेलीकॉम कम्पनियो पर किया हमला अब मिलगी फ़ोन व सिम

Image
योगगुरु बाबा रामदेव ने टेलीकॉम इंडस्ट्री में एंट्री करते ही सभी को चौंका दिया है। जी हां अब बाबा रामदेव ने स्वदेशी सिम कार्ड भारत में लॉन्च की है। यानी अब आपके स्मार्टफोन में पतंजलि की सिम कार्ड चलेगी। इसे  ‘स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड’  नाम दिया गया है, जिसे पतंजलि और भारत संचार निगम लिमिटेड  (बीएसएनएल)  ने मिलकर लॉन्च किया है। हालांकि ये सिम कार्ड अभी केवल पतंजलि के कर्मचारियों के लिए ही अवेलेबल है। इसमें 144 रुपए का रिचार्ज कराने पर यूजर पर 2GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। साथ ही इस सिम के जरिए पतंजलि प्रोडक्ट्स पर 10% का डिस्काउंट भी मिलेगा। बीएसएनएल के चीफ जनरल मैनेजर सुनील गर्ग ने कहा कि पतंजलि का प्लान बीएसएनएल का बेस्ट प्लान है। उन्होंने बताया कि सिर्फ 144 रुपए के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डाटा और 100 एसएमएस की सुविधा है। उन्होंने बताया कि अभी ये सिम कार्ड सिर्फ पतंजलि के कर्मचारियों के लिए ही अवेलेबल है। पतंजलि के कर्मचारी सिर्फ अपना आईडी कार्ड दिखाकर इस सिम को ले सकते हैं। क्या हैं सिम के फायदें- हाल फिलहाल ये सिम आम जनता के लिए उपलब्ध नहीं। इसका

राहुल के दाम कम करने के चलेंजे के बीच आज भी बढ़ा पेट्रोल - डीजल का भाव

Image
एक लीटर पेट्रोल की कीमत सिर्फ 37 रुपए है, लेकिन सरकार एक लीटर पेट्रोल पर 40 रुपए टैक्स वसूल रही है. यानी पेट्रोल की कीमत से ज्यादा जनता टैक्स दे रही है. देश में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं. आज बारहवें दिन पेट्रोल 36 पैसे तो डीजल 22 पैसे महंगा हो गया है. कर्नाटक चुनाव के बाद दाम में लगातार बढ़ोतरी के बीज कल राहुल गांधी ने पीएम मोदी को दाम कम करने का चैलेंज किया था, लेकिन आज भी पेट्रोल-डीजल के दाम में बदस्तूर बढ़ोतरी जारी रही. दिल्ली में पेट्रोल अपने सबसे ऊपरी स्तर 77 रुपये 83 पैसे पर पहुंच गया है. वहीं मुंबई में  85 रुपये 65 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है. देश में जगह-जगह बढ़ती कीमतों को लेकर विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं लेकिन सरकार अभी तक बढ़ते दामों पर कोई रोक नहीं लगा पाई है| कहां कितने रुपए में बिक रहा है पेट्रोल ? आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 85 रुपया 65 पैसे है. वहीं कोलकाता में 80 रुपया 47  पैसे, मुंबई में 85 रुपया 65 पैसे और चेन्नई में 80 रुपया 80 पैसा प्रति लीटर है| डीजल की कीमत ? दिल्ली में डीजल की कीमत 68 रुपया 75  पैसे, कोलकाता में 71 रुपया 30 प

स्कूल और स्वास्थ केन्द्रों में होगा स्मार्ट यूज़

Image
अभी भले ही हमारा देश भारत इंटरनेट की पहुंच और स्पीड के मामले में थोडा कम विकसित है लेकिन अब जल्द ही राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड अभियान की स्थिति में बहुत बड़ा बदलाव होने वाला है। जिससे शहरों के साथ साथ  ग्रामीण भी कंप्यूटर और स्मार्टफोन के जरिये वे अपनी पढाई-लिखाई, खेती-बाड़ी, और सरकारी स्कीमो का लाभ भी उठा सकेंगे। अब से सब डाटा ऑनलाइन होगा कंप्यूटर पर जिसे की कम टाइम मे  आप सारी जानकारी ले सकते है।

तूफान से हुआ बिजली विभाग को लाखो का नुकसान

Image
आगरा: 03 अप्रैल आये तूफान ने करोड़ों का नुकसान करा दिया है   तूफान ने 15 जिलों की बिजली व्यवस्था को हिला दिया है। जिससे कि हजारों गांवों के लोग अंधेरे में जी रहे हैं | शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी बिजली पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। विभाग के अनुसार आगरा में सात करोड़ का नुकसान हुआ है। तूफान के बाद सबसे अधिक नुकसान आगरा में हुआ है। जिससे हजारों की संख्या में खंभे , तार , और ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इससे लोगो को मुशकिलों का सामना करना पड़ रहा है इन विवशताओं को सही होने में लगभग 1 महीने का समय लग जाएगा|

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगी पेंशन

Image
वरिष्ठ नागरिकों को समाजिक सुरक्षा प्रधान करने के लिए सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है प्रधानमंत्री वय वंदन योजना में एक बदलाव हुआ है जिसमे निवेश की सीमा को बढाकर 15 लाख करने का फैसला लिया है इसमें वरिष्ठ लोगों को हर महीने 10,000 रूपए की पेंसन का रास्ता साफ कर दिया है प्रधानमंत्री मोदी की अध्यछता में बुधवार को हुई मीटिंग में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी और कहा तो यह भी जा रहा है कि  वरिष्ठ नागरिकों को 31 मार्च साल 2020 तक इस योजना अनुसार पेंशन मिलने भी  लगेगी |

पंद्रह मिनट के तूफ़ान ने मचाही चारो ओर तबाही

Image
आगरा में बुधवार की शाम एक बार फिर से आया तूफ़ान और बारिश ने हर जगह भारिमात्र में मचाई तबाही जिसकी संख्या 132 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से थी जिसमे तूफ़ान में मरने वालों की संख्या 46 थी अचानक छाए अँधेरे से सबसे अधिक परेशानी सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों को हुई इसका कारण है कि सडकों ओअर पेड भी टूट गए थे जिससे यातायात के मार्ग बंद हो गए थे दिन में ही गाड़ियों की लाइट जलना पडी वंही ग्रामीण क्षेत्रों में भी आंधी पानी से पेड गिर गए आंधी से जंहा लोगों को परेशानी हुई वंही बूंदाबांदी से लोगों को तपिश भरी गर्मी से राहत मिली | 

सरकार को हुआ जीएसटी से फायदा

Image
सरकार के लिय राजस्व के मोर्चे पर अच्छी खबर है चालू वित्त वर्ष 2018-19 का पहला महीना यानी अप्रैल जीएसटी का राजस्व संग्रह एक लाख करोड़ रुपए से अधिक रहा है वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि यह उपलब्धी नील का पत्थर है उन्होंने यह भी कहा कि यह आर्थिक गतिविधियों में वृधि का सबूत है वित्त मंत्रालय के अनुसार 2018 में जीएसटी संग्रह 1,03,458 बताया जा रहा है और अप्रैल  में जीएसटी का संग्रह 18,652 करोड़ रुपए जो कि इस साल में सबसे अधिक इस महीने में हुई है और मार्च में जीएसटी संग्रह 89,264 करोड़ रूपए था एक जुलाई 2017 में पुरे देश में जीएसटी लागू हुई थी वित्त वर्ष 2017-18 में जीएसटी से सरकारी खजाने में 7.41 लाख करोड़ रुपए राजस्व आया सरकार का कहना है कि जीएसटी संग्रह सुधार बेहतर अनुपालन और अथविबस्था में वर्धि होना है जीएसटी लागू होने से देश में टैक्स कि चोरियां कम हो रही है|   

अब स्कूलों में भी होगी ऐप से पढाई

Image
अब बच्चे स्कूल में पढाई के साथ साथ एंटरटेनमेंट भी कर सकेंगे और बच्चे बुक्स भी एक ऐप के माध्यम से ही पढेंगे प्रतेक बुक के लिए जारी होगा एक खास प्रकार का क्यू आर कोड इस ऐप का प्रयोग स्कूल टाइमिंग के लिए भी किया जायगा और इस ऐप की जानकारी खुद अध्यापक और अध्यापिकाएं बच्चों के माता पिता को देंगे इस ऐप को विभाग द्वारा तैयार किया जा रहा है समंधित विभाग के द्वारा क्लास एक से लेकर आठ तक की पुस्तक छपवाने का काम ख़तम हो चूका है लेकिन अब साल 2018 - 19 में किताबों को ऑनलाइन करने के तैयारियां हो रही है इसके लिए जो ऐप तैयार किया जा रहा है वो भी जल्द से जल्द काम करना शुरू कर देगा  शिछक और विद्यार्थी इसके इस्तिमाल से स्टडी मटेरियल को प्राप्त कर सकेंगे इस ऐप से स्टडी मटेरियल ऑडियो या विडियो किसी भी तरह से डाउनलोड किया जा सकेगा इस में उन्हें कार्टून, फॉर्मेट, आदि भी उपलब्ध होंगे जिससे छात्र पढाई के साथ एंटरटेन भी होंगे और यह ऐप जल्द से जल्द विद्यालय में जारी करने वाला राज्य सबसे पहले पुरे भारत में उत्तर परदेश होगा